चतरा, सितम्बर 30 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी के प्राचार्य डॉक्टर दुलार हजाम को डॉ अब्दुल कलाम आजाद अभिनव अकादमिक अनुसंधान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। इन्हें यह पुरस्कार 26 एवं 27 सितंबर 2025 को चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय दरभंगा में आयोजित कृत्रिम बुद्धिमता वर्तमान प्रवृति और भविष्य के अनुप्रयोग विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दिए गए व्याख्यान और शोध पत्र प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया।कार्यक्रम में डॉक्टर दुलार को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व भी इन्हें इनके शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर भद्रकाली महाविद्यालय के प्राध्यापकों,सहित प्रखंड के तमाम शिक्षाप्रेमियो,बुद्धिजीवियों, ...