घाटशिला, जून 7 -- बहरागोड़ा।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने शनिवार को जैक के इंटर कला के कोल्हान प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लीपा गोराई के बहरागोड़ा प्रखंड के गोहलामुड़ा गांव स्थित उनके घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। लीपा गोराई बहरागोड़ा प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू हाई स्कूल जयपुरा की छात्रा है। लिपि गोराई 92 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। गोस्वामी ने लिपि गोराई के माता-पिता को भी बधाई दी। उसके पिता एक ठेले में आलू चप बेचते हैं । लीपा गोराई गरीबी से संघर्ष कर अब्बल दर्जे का रिजल्ट प्राप्त करने में कामयाब रही। डॉ गोस्वामी उसे तथा उसके माता- पिता को उच्च शिक्षा हेतु हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। डॉ गोस्वामी ने उसके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। डॉ गोस्वामी के साथ आशीष महाप...