रामगढ़, जुलाई 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि डॉ डीसी राम ने शांतिधारा बुक ट्रस्ट को स्व लिखित पांच पुस्तकों की कुल बीस प्रतियां उपहार स्वरूप प्रदान की है। इन पुस्तकों के नाम हैं महली महान, चेतना, खोपरा शब्दावली, प्राथमिक उपचार और टिप्स टू कूप जवाइंटस है। शांतिधारा बुक ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल ने इस उदारता के लिए डॉ राम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हमारे पुस्तक विक्रय केंद्र में स्थानीय लेखकों की पुस्तकें प्रमुखता से प्रदर्शित की जाती है। हमारे यहां गीता प्रेस गोरखपुर की धार्मिक पुस्तकों के साथ-साथ आध्यात्मिक, साहित्यिक, प्रेरक और बच्चों की पुस्तकें विशेष रूप से उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...