रांची, सितम्बर 24 -- रांची। दिल्ली में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री ने एसएस मेमोरियल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ तनुज खत्री की पुस्तक 'टेलीकॉम सुनामी' का विमोचन किया। मौके पर शास्त्री ने कहा कि भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री ने पिछले तीन दशक में जो बदलाव देखे हैं, वह किसी क्रांति से कम नहीं है। यह पुस्तक आने वाले समय के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में इंटरनेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ मनोज वाजपेयी भी थे। मौके पर डॉ खत्री ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...