रांची, मई 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। बरियातू रोड की रामेश्वर कॉलोनी में स्थित गायनकोलॉजिस्ट डॉ कुमकुम विद्यार्थी के आवास में रविवार की रात आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि प्रथम तल्ले के दो कमरों में रखे सामान पूरी तरह से जल गए। उस वक्त डॉ कुमकुम परिवार के सदस्यों के साथ आवास में ही खाना खा रहीं थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्य भाग कर बाहर निकले। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग जमा हुए। बरियातू पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। 20 मिनट के भीतर अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार, आग लगने से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। डॉ कुमकुम समेत परिवार के लोग खा रहे थे खाना बताया जा रहा है कि रविवार की शाम पौने आठ बजे डॉ कुमकुम अपने परिवार के साथ आवास पर ही थीं। डायनिंग ...