बोकारो, मई 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दी पेंटेकॉस्टल असेंबली स्कूल की प्रिंसिपल डॉ करुणा प्रसाद को लगातार तीसरे साल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रधानाचार्या पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार महेश्वरी ने दी। डॉ करुणा प्रसाद के सुसंगत डेटा-संचालित नेतृत्व व छात्र संवर्धन के लिए निरंतर समर्थन की प्रशंसा की। 2024-25 में दी पेंटेकॉस्टल असेंबली स्कूल ने सभी आठ अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निदेशक रेव डॉ डीएन प्रसाद व सीएओ रीता प्रसाद ने प्रधानाचार्या को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...