धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आईआईटी आईएसएम के पूर्व छात्र और नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) नई दिल्ली के निदेशक डॉ ओपी मिश्रा को इंडियन जियोफिजिकल यूनियन (आईजीयू) की ओर से प्रतिष्ठित आईजीयू-डिसेनियल अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें भूकंप भू-भौतिकी (सीस्मो-जियोफिजिक्स) के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट और मौलिक शोध कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। डॉ मिश्रा ने देश में उपलब्ध संसाधन का उपयोग कर क्रस्टल और सब-क्रस्टल स्ट्रक्चरल डायनामिक्स पर उच्चस्तरीय रिसर्च कर नई पहचान बनाई है। उनके शोध कार्य भूकंप, सुनामी, ग्लेशियर लेक आउटबर्स्ट फ्लड (ग्लॉफ) और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से जन-धन की हानि को कम करने में सहायक रहे हैं। यह पुरस्कार उन्हें 6 से 8 नवंबर 2025 के बीच हैदराबाद स्थित आईएनसीओआईएस में आयो...