बोकारो, दिसम्बर 27 -- शनिवार को चिकिसिया स्थित डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज आफ एजुकेशन में प्रशिक्षुओं के करियर निर्माण व रोजगार अवसरों के प्रति जागरुक करने के लिए प्लेसमेंट जागरुकता कार्यक्रम हुआ। शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्वलन व प्रशिक्षुओं के स्वागत गीत के साथ हुआ। महावि‌द्यालय के प्राचार्य डॉ शक्ति प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक जान ही नहीं बल्कि सॉफ्ट स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स तथा इंटरव्यू तकनीकी की जानकारी होना भी आवश्यक है। कार्यक्रम में मंच संचालन असिस्टेंट प्रो सुनीता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो रीमा रानी सिंह ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...