बोकारो, अक्टूबर 16 -- कथारा, प्रतिनिधि। 15 अक्तूबर को पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा की प्रार्थना सभा में मनाई गई। शिवम, आरोही, अनम, शुभंकर, श्रेया प्रिया, रीत एवं जैनब ने प्रार्थना सभा में अपनी प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य सह झारखंड जोन-आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ जीएन खान ने कहा कि डॉक्टर कलाम के जीवन का प्रत्येक पहलू प्रेरणादायक है। उनका जन्म 1931 में रामेश्वरम के धनुषकोड़ी गांव के एक अत्यंत साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता नाविक थे। वे अपने पिता की आर्थिक सहायता करने के लिए सुबह अखबार बेचते और फिर विद्यालय जाते। संघर्षपूर्ण वातावरण में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। मद्रास तकनीकी विश्व विद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे एक पायलट बनना चाहते थे ...