लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, हि.प्र.। सदर अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार की पत्नी सह बड़हिया प्रखंड के प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवा दे चुकी डॉ ऋषिता नालंदा पावापुरी मेडिकल कॉलेज की उपाधीक्षक बनाई गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने मंगलवार को पत्र जारी करते हुए राज्य के आठ बड़े स्वास्थ्य संस्थान में नए उपाधीक्षक के साथ नालंदा के पावापूरी मेडिकल कॉलेज का डॉ ऋषिता को उपाधीक्षक पद की जिम्मेवारी सौंपा है। ज्ञात हो प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में तैनाती के दौरान गायनी विषय के विभागीय परीक्षा में डॉ ऋषिता ने प्रथम स्थान हासिल किया था। उनके बेहतर परफॉर्मेंस के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने उन्हें पीएमसीएच पटना के गायनी विभाग में नियुक्त किया था। जिले में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में अपनी सेव...