बोकारो, सितम्बर 3 -- मृणालिका के प्रधान कार्यालय सेक्टर 4 में बोकारो के चिकित्सक डॉ उपेंद्र मोहन्ती की याद में मंगलवार को श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। संस्थापक सदस्य किशु सिंह ने बताया कि डॉ उपेंद्र मोहन्ती मृणालिका परिवार का अभिन्न हिस्सा थे। वो बोकारो वासियों के दिल में बसते थे। क्या छोटा और क्या बड़ा,सबको वो एक नजर से देखते थे। उनकी लोकप्रियता इस कदर थी कि उनके निधन की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और सभी बोकारो वासी हतप्रभ और गमगीन हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष सुधा पाण्डेय और सचिव किरण मिश्रा ने उनके समाज के प्रति अतुलनीय योगदान को याद किया। संरक्षक ए एस गंगवार ने उनके निधन को बोकारो के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...