बलिया, जनवरी 10 -- लालगंज। बैरिया तहसील के दूबेछपरा निवासी डॉ. उत्कर्ष दूबे ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्ज़ामिनेशन-2025 में ऑल इंडिया में 72वीं रैंक प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। डॉ. दूबे ने प्रारंभिक शिक्षा वाणी भारती आदित्य बिड़ला स्कूल, रिशरा (पश्चिम बंगाल) से प्राप्त की। इसके बाद हायर सेकेंडरी की पढ़ाई कोटा राजस्थान से की। उन्होंने नीट यूजी परीक्षा में एआर्आर 1626 प्राप्त कर कोलकाता मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद नीट पीजी परीक्षा में एआईआर 1227 हासिल करते हुए उन्हें एमडी (रेडियोलॉजी) के लिए प्रथम राउंड में नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना तथा द्वितीय राउंड में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सूरत आवंटित हुआ, जबकि तृतीय राउंड के लिए उन्होंने अपग्रेड किया है। डॉ. दूबे ने अपनी सफलता का ...