हाजीपुर, जुलाई 31 -- महुआ । एक संवाददाता सनातन धर्म में आने के साहसी कदम पर जदयू नेत्री डॉ आसमा परवीन का संतों ने न सिर्फ जोरदार स्वागत किया। बल्कि उसे बहू के रूप में स्वीकार भी किया। हिंदू दिग्विजय कावड़ यात्रा के मौके पर सोमवार को बाबा बटेश्वर नाथ धार्मिक स्थल पर संतों संग पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने डॉ आसमा परवीन को तलवार, अंग वस्त्र और पाग देकर सम्मानित किया। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के विनोद यादव ने बताया कि डॉ आसमा परवीन ने सनातनी मोहन यादव से विवाह कर साहसी कदम ही नहीं उठाया बल्कि उन्होंने धर्म की मर्यादा को भी समझा है। यहां पर उदासीन संप्रदाय के प्रदेश अध्यक्ष मौनी बाबा ने शौर्य मेले में डॉ आसमा प्रवीण को बहू मानकर कुशल व्यक्तित्व का धनी बताया। इस मौके पर पटना साहिब हरमंदिर के डॉ महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों, तख्त हर मंदि...