सिमडेगा, मार्च 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि।भाजपा द्वारा डॉ प्रदीप वर्मा को राज्यसभा प्रत्याशी एवं डॉ आशा लकड़ा को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य बनाए जाने पर जिला कमेटी ने बधाई दी है। जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि भाजपा ने एक आम कार्यकर्ता को सम्मान दिया है। उन्होने कहा कि आशा लकड़ा को अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य बनाने पर राज्य के आदिवासियों का इसका लाभ मिलेगा। उन्होने केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। इधर बधाई देने वालो में सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा, विमला प्रधान, बबन गुप्ता, ओमप्रकाश साहू, दुर्गविजय सिंहदेव, अमरनाथ बामलिया, श्रद्धानंद बेसरा सुजान मुंडा सहित कई भाजपा नेता शामिल है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...