धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के नए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल ली। उन्होंने निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन से पदभार ग्रहण किया। डॉ प्रतापन ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। पदभार ग्रहण के बाद डॉ विश्वकर्मा ने कहा कि वे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे। विशेष ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों पर होगा। नेशनल हाइवे के किनारे स्थित सीएचसी को रात में भी सुचारू रखना उनकी प्राथमिकता होगी। डॉक्टरों व मैनपावर की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मौजूदा संसाधन के बेहतर इस्तेमाल से आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास होगा। इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद, डीएलओ डॉ मंजू दा...