रांची, जून 19 -- सिल्ली। क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ आर एन पांडे की अंतिम संस्कार गुरुवार को मुरी स्थित स्वर्ण रेखा नदी तट के मुक्तिधाम में किया गया। उनके पुत्र विजय पांडे ने मुखाग्नि किया। उनके परिजन रिस्तेदार और स्थानीय लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आंखों से उन्हें विदाई दी। उनका निधन बुधवार को कलकत्ता में हुआ था। उनके सिल्ली के बुंडू मोड़ स्थित आवास से निकले शल यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। उनके अंतिम संस्कार में गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, चिराग स्कूल के निदेशक दिनेश कुमार महतो, विजय मंडल,हिरा सेन, धीरू चंद,समीर सिंह,संजु सिंह, ओम तापाड़िया, बंटु गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, विजय जालान, अमर अग्रवाल, विनय साव, मनोज साव, पंचानन विश्वकर्मा, मनोज लाहा,व्यवसायी संघ एवं विभिन्न राजनीतिक एवं साम...