रांची, मई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ आरके झा को बीते दिनों प्रतिष्ठित एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार सिल्वर जोन एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024-25 के अंतर्गत सिल्वर जोन फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में प्रदान किया गया। यह सम्मान डॉ आरके झा के शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। डॉ झा ने कहा कि यह पुरस्कार केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे डीपीएस रांची परिवार के सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है। मैं यह सम्मान अपने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को समर्पित करता हूं, जो मुझे प्रतिदिन उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करते हैं। इनके अलावा डॉ सीमा चितलांगिया को भी टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...