बक्सर, मई 5 -- उलटफेर दिशा की बैठक में उपाधीक्षक पद को लेकर उठा था सवाल सांसद के निर्देश पर डीएस पद से हटाये गये डॉ. संजय कुमार बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का प्रभार बदल दिया गया है। डॉ. संजय कुमार के स्थान पर सीनियर डॉ राम कुमार गुप्ता को यह प्रभार दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले दो मई को जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक हुई थी। जिसमें इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया था कि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद पर सीनियर डॉक्टर को दिया जाता है। परंतु जूनियर डॉ. संजय कुमार को यह पद दिया गया है। दिशा के अध्यक्ष सह सांसद सुधाकर सिंह के निर्देश पर डॉ. संजय सिंह को हटाया गया। उनके स्थान पर सीनियर डॉ राम कुमार गुप्ता को प्रभार दिया गया। बता दें कि डॉ. संजय कुमार पर लगातार मनमानी करने का आरोप...