आरा, मई 4 -- आरा। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बीके शुक्ला के पुत्र डॉ आयुष ज्ञान के निधन पर डॉक्टरों सहित समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने शोक जताया है। रविवार की शाम डॉ आयुष के निधन की सूचना मिलने पर डॉक्टरों सहित अन्य लोगों ने डॉ बीके शुक्ला के आवास पर सांत्वना देने पहुंचे। बताया जाता है कि डॉ आयुष पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे। अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे अपने पीछे माता-पिता व बहन को छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...