रांची, मार्च 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विवि के स्नातकोत्तर जूलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ आनंद कुमार ठाकुर धीरेंद्र महिला पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, वाराणसी की ओर से दो दिवसीय संकाय संवर्द्धन कार्यक्रम में संसाधन सेवी के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। इसका विषय है- एआई संचालित शिक्षाशास्त्र: आधुनिक प्रौद्योगिकी को नया आकार देना। यह कार्यक्रम 3-4 मार्च को आयोजित है। इसमें देश भर के 125 शिक्षक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। डॉ आनंद दोनों दिन- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उच्च शिक्षा में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने में सहयोग, विषय पर व्याख्यान देंगे और प्रतिभागियों को अभ्यास भी कराएंगे। एआई प्रॉन्प्ट, एआई स्की स्पेस, एआई इंटरेक्टइंग वीडियो, चैट जीपीटी आदि सॉफ्टवेयर का उच्च शिक्षा में सदुपयोग पर प्रशिक्षण देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...