रांची, जून 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ आकांक्षा चौधरीकी व्यंग्य आलेख पुस्तक हंसगुल्ले तीखे हैं, का विमोचन रविवार को प्रेस क्लब में हुआ। विधायक सरयू राय, डॉ अशोक प्रियदर्शी, सियाराम झा सरस आदि ने इसका लोकार्पण किया। सरयू राय ने कहा कि इस पुस्तक को हाथ में लेने के बाद ही इसके रोचक नाम और कलेवर ने फिर 10 साल बाद मुझे पढ़ने को मजबूर कर दिया। डॉ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि पुस्तक की लेखिका डॉ आकांक्षा चौधरी से आस बंधी है कि व्यंग्य में और अच्छी रचनाएं आने वाले समय में हिंदी साहित्य को मिलेंगी। मैथिली साहित्य में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त सियाराम झा सरस ने पुस्तक और लेखन के दमदार और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुतीकरण की चर्चा की। अनिता रश्मि ने कहा कि डॉ आकांक्षा चौधरी आने वाले दिनों में हिंदी साहित्य जगत की व्यंग्य विद्या की नई हस्ताक्षर हो...