लोहरदगा, नवम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। संत उर्सुला मिशन अस्पताल और एराउज, लोहरदगा के द्वारा एकदिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता सह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत के गांवों खैराडीह, ठकुराइन डेरा,बहाबार,और देवदरिया चर्च के पास किया गया। इसमें करीब 103 रोगियों की मुफ्त जांच की गई। जिसमें ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर जांची गई। शिविर में मुख्यतः बुजुर्गों में शुगर ब्लड प्रेशर और बदन दर्द की शिकायत पाई गई। सिस्टर नीति ने नर्सिंग ट्यूटर चार्ट और अन्य माध्यम से सभी पुरुषों-महिलाओं, बच्चों-बुजुर्गों, युवक-युवतियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां दी गई। इस अवसर पर डॉ सि आइलीन, सि ऑडिल, सि नीति मिंज, सि आसरेन, सि रानी, सि विमला, फार्मेसिस्ट फा सुशील तिर्की, फा बीरेंद्र, फ़ा सुरेश, सि बसंती एक्...