मोतिहारी, अगस्त 8 -- मोतिहारी, हिप्र.। डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान विशेष शिविर के दौरान एससी-एसटी टोला में शिविर लगाकर उनके कार्यो का ऑन द स्पॉट निराकरण करना था। ऑन द स्पॉट तो दूर की बात अभी दो माह बाद भी 74270 आवेदन विभिन्न विभागों में लंबित पड़े हैं। 130763 आवेदनों का निष्पादन भी किया गया है। 14 अप्रैल से 19 जून तक एससी-एसटी टोला में विशेष शिविर लगाकर यह अभियान चलाया गया था। सबसे अधिक आवेदन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित विभिन्न विभागों में पेंडिंग पड़ा है। इस अभियान के दौरान विभिन्न कार्यो को लेकर 210033 आवदेन मिले थे। शिविर में प्रखंड व जिला स्तर के सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहते थे। इसलिए आवेदन जिस विभाग का होगा उसका वहीं पर निष्पादन कर दिया जायेगा। दो महीना बीतने को है अभी पेंडिंग आवेदन विभिन्न विभ...