पाकुड़, मई 2 -- पाकुड़। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पहले दो मिनट का मौन धारण कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रिटायर्ड इंजीनियर भूतनाथ रजक को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्यामल साहा को भी सम्मानित किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्हो...