गढ़वा, दिसम्बर 28 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। सुंडी पंचायत निवासी फुदन राम के घर के समीप रविवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया। उसके बाद एक सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सुंडी पंचायत में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किया जाना एक सराहनीय पहल है। उसके लिए अंबेडकर युवा क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी। विधायक ने आश्वस्त किया कि इस कार्य में उनसे जो भी सहयोग संभव होगा, वह निश्चित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने देश को संविधान दिया, उसके कारण हम सभी को अपने अधिकार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रयास और स्था...