मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में गुरुवार को प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता में आंबेडकर जयंती आयोजन समिति की बैठक हुई। कुलानुशासक डॉ. बीएस राय ने कहा कि डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य उनके योगदानों को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है। आयोजन समिति के संयोजक उप कुलसचिव डॉ. विनोद बैठा ने बताया कि पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में आधुनिक भारत में डॉ. आंबेडकर की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मुख्य व्याख्यान के लिए आंबेडकर विचारों के विशेषज्ञ विभिन्न विश्वविद्यालयों से शिरकत करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र, समाजसेवी, साहित्यकार आदि उपस्थित होंगे। बैठक में पूर्व उप कुलसचिव उमाशंकर दास, सि...