अररिया, जून 30 -- रानीगंज। रविवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती महाविद्यालय कलावती नगर में पीयू के निर्देश पर शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि का निर्वाचन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ दयानंद राउत एवं विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रो संतोष कुमार झा, सहायक प्रधानाध्यापक, मैथिली विभाग, फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कलावती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने बताया कि शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि पद के लिए 26 जून को सर्वसम्मति से केवल डॉ अवधेश कुमार, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था। किसी अन्य सदस्य ने न तो नामांकन पत्र दाखिल किया और न ही किसी सदस्य ने शनिवार 28 जून तक आपत्ति दर्ज करायी थी। इस कारण डॉ अवधेश कुमार को शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिध...