अंबेडकर नगर, मार्च 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगलाल राजभर ने और संचालन वीरेंद्र राजभर ने की। बैठक में प्रदेश महासचिव राम चरन राजभर ने डॉ अरविंद राजभर पर हुए प्राण घातक हमले की निंदा की। गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया, जिसमें जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष जगलाल राजभर ने 27 मार्च को सीडीओ आवास के सामने मैदान में होने वाले युवा महासम्मेलन की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी। साथ ही नए पदाधिकारी नियुक्त किए। युवा मोर्चा अकबरपुर का अध्यक्ष इंजीनियर आदित्य प्रताप राजभर को मनोनीत किया। इस मौके पर मुन्नर राजभर, राधेश्याम राजभर, प्रीति राजभर, बाबूराम राजभर, बंशी लाल राजभर, लालजी राजभर, नीरज राजभर, उमेश राजभर, सद्गुरु प्रसाद शर्मा, श्रीन...