बहराइच, सितम्बर 16 -- बहराइच,संवाददाता। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) बहराइच शाखा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें नई कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव रखा गया। वरिष्ठ चिकित्सकों ने अध्यक्ष पद पर बालरोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद शुक्ल व सचिव पद के लिए डॉ अमित मिश्र के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। अध्यक्ष पद पर मनोनयन पर डॉ अरविंद शुक्ल ने कहा कि आईएमए बहराइच जिले के चिकित्सकों का प्रमुख संगठन है, जो चिकित्सकों के हितों की रक्षा करने के साथ आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संगठन सभी चिकित्सकों को साथ लेकर कार्य करेगा और जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास करेगा। सचिव डॉ. अम...