चतरा, सितम्बर 28 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी करनी गांव निवासी शिक्षाविद नवल किशोर नवल व माता सेवीका सरिता देवी के पुत्र डॉ अमल किशोर ने जिलेवासियों का मान बढ़ाया है। अमल किशोर का चयन नेशनल पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप (एन-पीडीएफ) के लिए चयन हुआ है। अनुसंधान राष्ट्रीय रिजर्व फाउंडेशन भारत सरकार का अति महत्वाकांक्षी योजना है, जो अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार) ने गठन किया है। अमल किशोर पूर्व में देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलूर में अनुसंधानरत है। अमल किशोर के इस उपलब्धि व सफलता पर दादा दादी माता पिता व पूरे समाज को श्रेय जाता है। मालूम हो कि यह एक प्रतिष्ठित फेलोशिप है जो पीएचडी पूरी करने वाले युवा और प्रेरित शोधकर्ताओं को विज्ञान और इंजीनियरिंग के अत्याधुनिक क्षेत्रों मे...