जामताड़ा, नवम्बर 11 -- डॉ अबुल कलाम की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई मिहिजाम, प्रतिनिधि। उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में मनाया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने की।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्य ने कहा कि देश के प्रथम शिक्षा मंत्री और आधुनिक शिक्षा के प्रमुख शिल्पी मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है। वे एक दूरदर्शी तथा बहु आयामी नेता थे, जो शिक्षा को मौलिक अधिकार, सामाजिक परिवर्तन तथा स्वतंत्रता एवं प्रगति का नीव के रूप में महत्व देते थे। अपने पिता के साथ कलकत्ता में पले बढ़े और अरबी, फारसी और उर्द...