धनबाद, मार्च 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। शहर के हाउसिंग कॉलोनी निवासी अनुराग सिन्हा को कनाडा सरकार ने विशिष्ट सम्मान किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक पदक देकर सम्मानित किया। शिक्षाविद् स्व डॉ जेके सिन्हा व किड्स गार्डेन झरिया की निदेशक डॉ शोभा सिन्हा के बड़े पुत्र हैं। डॉ अनुराग सिन्हा वर्तमान में टोरंटो कनाडा में इंजीनियर और उद्यमी हैं। ओलंपिक टूल एंड डाई इंक. टेकलेम मेडिकल कॉर्पोरेशन प्रिसिजन डेंटल कॉर्पोरेशन और सीएम मशीन सर्विसेज के अध्यक्ष सह सीईओ हैं। उन्होंने कनाडा के सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक तौर पर अहम योगदान दिया है। आईआईटी आईआईएम के पूर्ववर्ती छात्र हैं। डॉ शोभा सिन्हा ने इसपर खुशी जताते हुए कहा कि अनुराग ने धनबाद का नाम रौशन किया है। विशिष्ट सम्मान मिलना बड़ी उपलब्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...