रांची, मार्च 1 -- रांची। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रक्षेत्रीय कर्मचारी महासंघ ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर डॉ अनमोल कुमार लाल को वेतन निर्धारण समिति में शामिल नहीं करने का आग्रह किया है। महासंघ ने पत्र में कहा है कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के सभी अंगीभूत महाविद्यालय के लगभग 150 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पांचवा एवं छठा वेतनमान निर्धारण डॉ अनमोल लाल की कर्मचारी विरोधी नीति के कारण लंबित है। इस विश्वविद्यालय के सभी कर्मियों का सातवां वेतनमान में भी वेतन निर्धारण सिर्फ उनके कारण ही लंबित है। महासंघ ने कहा कि यदि उच्च शिक्षा निदेशालय की टीम में डॉ अनमोल कुमार लाल को शामिल किया जाता है तो महासंघ इसका विरोध करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...