हापुड़, सितम्बर 24 -- इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान के शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ अंशु शर्मा को संगीत विषय में शोध उपाधि प्राप्त करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्थान के पदाधिकारी डॉ विपिन गुप्ता ने कहा कि यह उपलब्धि ज्ञान, धैर्य और परिश्रम का प्रमाण है। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ विकास अग्रवाल और दीपक बाबू ने कहा कि संस्थान के अन्य प्राध्यापक भी इसके लिए प्रयास करें। निदेशक डॉ सतीराम सिंह ने कहा कि शोध उपलब्धि प्राप्त करना ज्ञान, धैर्य लगन और मेहनत की पहचान है। भारती गुप्ता, डा.मंजू सिंह, डॉ मिथलेश भास्कर, डॉ संजीव भारद्वाज, मंगलसैन गुप्ता, अवधेश त्यागी, अंजु चौधरी, डोली और सागर शर्मा का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...