हाजीपुर, अप्रैल 20 -- कई विभाग के पदाधिकारी या प्रतिनिधि नहीं आने पर समस्याओं का नहीं हो सका निपटारा महुआ,एक संवाददाता। प्रखंड की फुलवरिया पंचायत के वार्ड संख्या-3 फुलवरिया दलित बस्ती में शनिवार को डा अंबेडकर समग्र विकास की ओर से विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें 12 लोगों को जॉब कार्ड निर्गत किए गए। वही 81 लोगों का आवास के लिए आवेदन को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। इस विषय शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार ने लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। खासकर उन्होंने शिविर के उद्देश्यों को बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष शिविर में 12 लोगों को जॉब कार्ड निर्गत किए गए हैं। जबकि 81 लोगों को आवास के लिए प्रतीक्षा सूची में लिया गया है। वही 5 लाभुकों का शौचालय बनवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन...