अररिया, नवम्बर 26 -- अररिया, संवाददाता बुधवार को अररिया कॉलेज अररिया में राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस के तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) अब्दुस सलाम ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष और भारतीय संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया। दी गई जानकारी के मुताबिक अपने संबोधन में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ नोमान हैदर ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया से लेकर संविधान की प्रस्तावना और उसके निहित मूल ढांचे पर रोचक प्रसंग के माध्यम से विचारों को व्यक्त किया। वहीं डॉ भीष्म कुमार सिंह ने कहा कि संविधान मौलिक अधिकार और कर्तव्य के प्रति लोगों को जागरूक और प्रेरित करता है। कार्यक्रम में अमित कुमार,डॉ अमरीश कुमार श्रीवास्तव, डॉ मोहम्मद शफीक, डॉ तंजील अतहर, डॉ हामिद रेजा अख्तर, डॉ अ...