बोकारो, अप्रैल 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन की ओर से सेक्टर 4डी अंबेडकर मैदान से झांकी निकाली गई। फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष भीष्म बैठा सहित अन्य ने जागरूकता झांकी को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। झांकी सिटी सेंटर कोऑपरेटिव, सेक्टर 2, सेक्टर 3 होते हुए पुनः सेक्टर 4 डी अंबेडकर मैदान में संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने सोमवार 14 अप्रैल को सेक्टर 4डी अंबेडकर मैदान में होने वाले जयंती समारोह के लिए बोकारो वासियों के बीच में चौक चौराहे पर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम के अभिमन्यु, फेडरेशन के महासचिव रविंद्र महली ने किया। जागरूकता रैली में मुंजय कुमार, दिनेश रविदास, शंभू प्रसाद, इंदल पासवान, वीरेंद्र कुमार, धर्मा पासवान, महेश पासवान, संतोष कुमार, राजे...