जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना स्थित प्रशासनिक भवन प्रांगण में शनिवार को भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गयी। इस दौरान चिरेका महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य कार्मिक अधिकारी रंजन मोहंती, विभागों के प्रधान मुख्य अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी,अधिकारी सहित कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया। अपने संबोधन में अनिल गुप्ता ने डॉ अंबेडकर के प्रेरणादायक जीवन और उनके स्वर्णिम योगदान पर प्रकाश डाला और उपस्थित सभी से उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। चिरेका एससी/ए...