धनबाद, अप्रैल 15 -- झरिया। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 134वी जयंति पर सोमवार को गणतंत्र समूह झरिया विधानसभा की ओर से भूतगाड़िया आंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की। समूह के प्रेम बच्चन के नेतृत्व में पदयात्रा की गई। जयंति को महाबोधि-महाविहार मुक्ति आंदोलन को समर्पित कर तीन किलोमीटर तक पैदल यात्रा की गई। पदयात्रा में युवतियां हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर चल रही थी। कार्यक्रम में प्रेम बच्चन, शिवबली रविदास, नरेश सिंह चंद्रवंशी, रामोतार कुमार, टूना यादव, शिवदत्त कुमार, गौरी चेता, देवीलाल भुइयां, राजू भुइयां, उपेंद्र कुमार बौद्ध, राजेंद्र बौद्ध, दीनदयाल राम, अवधेश बैठा, मनोहर राम, श्वेता कुमारी, अंजलि कुमारी, अंकुश कुमार, कैलाश रजक, सुरेश धारी, धनंजय दास, राजकुमार राम, जेपी यादव, रंधीर कुमार,...