हजारीबाग, सितम्बर 20 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विष्णुगढ़ में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. अंकित जयपुरियार को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमेरिका के शिकागो में मानद फेलोशिप मिलेगा। अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स द्वारा आहूत 4-7 अक्टूबर को वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में उन्हें यह सम्मान मिलेगा। उनके इस चयन से जिले के चिकित्सा जगत में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्हें बधाई देने वालों में विष्णुगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार सिंह, डॉ एम शाबान, डॉ विनय पांडेय, डॉ जफर हसन, डॉ योगेन्द्र कुमार, डॉ शिवानी यादव, डॉ शिवानी सिंह, डॉ एफ होरो, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, राजू श्रीवास्तव, दीपू अकेला, अजय मंडल आदि ने बधाई दी है। बता दें कि पूरे झारखंड से वे एकलौते चिकित्सक...