सीवान, जून 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हसपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के पिपरा, चांद पारसा स्थित डॉ० महाचन्द्र प्रसाद सिंह कॉलेज को शैक्षणिक सत्र 2025-29 कला एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक प्रतिष्ठा के लिए मिली अस्थायी संबंद्धता मिल गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में सरकार के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने जय प्रकाश विश्व विद्यालय के कुलसचिव के साथ कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि महाचन्द्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय, पिपरा, चांदपरसा को शैक्षणिक सत्र 2024-26 में व्ययगत शैक्षणिक सत्र को छोड़कर शैक्षणिक सत्र 2025-29 फला एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक प्रतिष्ठा स्तर के निम्नांकित विषयों में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धारा 21 (दो) (डी) के आलोक में राज्यपाल सचिवालय के पत्रांक 1098 19 अप्रैल 1986, पत्रांक...