रुद्रपुर, मई 31 -- सितारगंज। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने उप जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ़ संदीप कौर को अग्रिम आदेशों तक पीएचसी शक्तिफार्म में तैनाती के आदेश जारी किए हैं। सीएमओ ने पहले सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में तैनात तीन महिला चिकित्साधिकारियों की सप्ताह में दो-दो दिन ड्यूटी लगाई थी। दो चिकित्साधिकारियों ने स्वास्थ्य कारणों की सूचना सीएमओ को दी। सीएमओ ने अग्रिम आदेश तक डॉ़ संदीप कौर उप जिला चिकित्साल से कार्यमुक्त कर पीएचसी शक्तिफार्म में तैनाती के आदेश दिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...