मुरादाबाद, मई 9 -- लाला फूल कुमार सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणपुर में शुक्रवार को मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद डॉ. राकेश चक्र ने जूनियर कक्षा के छात्रों को जीवन को सफल और उन्नतिशील बनाने के जरूरी टिप्स दिए। इसके साथ ही शरीर को कैसे स्वस्थ रखें, इसके लिए एक्यूप्रेशर, योग, आहार से संबंधित मूल मंत्र भी दिए। इसके साथ ही मोबाइल से दूरी बनाने वाले कुछ बच्चों को स्वलिखित निशुल्क पुस्तकें भेंट कीं। डॉ़ राकेश चक्र ने बच्चों को बताया कि हमें अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए अपनी कक्षा में पढ़ रहे सभी विषयों पर मन लगाकर एवं एकाग्रता से पढ़कर अच्छे से अच्छे अंक लाने का प्रयास करना चाहिए, जो बच्चे वर्तमान में अपने समय का खास ध्यान रखते हैं, अर्थात पूर्ण सदुपयोग करते हैं, वही बच्चे अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने में सफलता प्राप्...