शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- शाहजहांपुर। एमजीएम कॉलेज संभल में हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और वरिष्ठ बाल साहित्यकार डॉ. फहीम अहमद को अखिल भारतीय बालगीत लेखन प्रतियोगिता में चयनित किया गया है। सलिला संस्था सलूंबर, उदयपुर राजस्थान की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने शीर्ष 10 रचनाकारों की सूची जारी की है। चयनित बाल गीतों का संकलन गीत सुहाने बचपन के नामक पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा। डॉ. फहीम के दो बालगीत स्ट्रॉबेरी और हवा बही है को इस प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया है। डॉ. फहीम को आगामी दिनों में सलिला संस्था द्वारा पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि डा. फहीम को बाल साहित्य सेवा हेतु उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान सहित देश की अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। प्रतियोगिता में चयनित होने पर प...