नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Haier Smart TV Launched: अगर आप अपने लिविंग रूम में बड़े स्क्रीन टीवी की चाहत रखते हैं, तो Haier ने आपके लिए शानदार खबर दी है। भारत में Haier ने अपनी प्रीमियम टीवी सीरीज M92 और M96 को पेश कर दी है। M92 सीरीज में कंपनी ने 65 इंच और 75 इंच के QD-Mini LED मॉडल्स पेश किए हैं, जबकि M96 सीरीज में सबसे बड़े 100 इंच के मॉडल के साथ एंट्री की है। यह दोनों टीवी सीरीज भारत में उन लोगों के लिए बनाई गई है जो सिर्फ टीवी देखना नहीं, बल्कि गेमिंग, सिनेमा और लिविंग रूम में हाई-एंड एंटरटेनमेंट चाहते हैं। Haier ने इन्हें AI-Ultra Sense प्रोसेसर के साथ पेश किया है, जो पिक्चर क्वालिटी, ब्राइटनेस, और कलर को बेहतर बनाता है। Gaming मोड, VRR, 144Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स गेमर्स को भी पसंद आएंगे। ऑडियो के लिए KEF का सिस्टम इस्तेमाल किया गय...