पटना, फरवरी 24 -- डॉल्फिन को बचाने के लिए गंगा किनारे के गावों में अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। देश में सबसे ज्यादा बिहार की गंगा नदी डॉल्फिन में पाई जाती है, लेकिन दिनोंदिन इसकी संख्या घटती जा रही है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जलीय पक्षी डॉल्फिन को बचाने और उसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए तैयारी की जा रही है। गंगा किनारे के सभी गावों में अभिायान चलाया जाएगा। विभाग की ओर से डॉल्फिन के संरक्षण और संवर्धन के लिए गंगा किनारे के सभी गावों में 'जन जागरण अभियान की शुरुआत होगी। अभियान अगले महीने शुरू होगा। मंत्री ने बताया कि गावों में जाकर लोगों बात करेंगे और उनसे सहयोग करने की अपील की जाएगी। आखिर ये डॉल्फिन गई कहां? इसका जवाब देते हुए डॉल्फिन मैन ऑफ इंडिया आरके स...