भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तहत रविवार को अरण्य विहार सुंदरवन में डॉल्फिन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन वन प्रमंडलीय पदाधिकारी आशुतोष राज व बांबे नैचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अरविंद मिश्रा, मंदार नेचर क्लब के सचिव डॉ. सुनील अग्रवाल व पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर अतिथियों ने डाल्फिन के संरक्षण पर जोर देते हुए डॉल्फिन के पारिस्थितिकी तंत्र में महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही लोगों को डॉल्फिन के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर भागलपुर के रेंजर रुपम कुमार सिंह, नवगछिया के रेंजर उमाशंकर राय, वनपाल दिनेश कुमार सिंह, कुमार ज्ञानदीप, सोनी ...