रुद्रपुर, जुलाई 3 -- शक्तिफार्म। डॉली रेंज तराई पूर्वी वन प्रभाग ने पौधरोपण कर वन महोत्सव मनाया। गुरुवार को तिलियापुर आंनदनगर में उप वनक्षेत्राधिकारी शिव सिंह डांगी की अगुवाई में वनकर्मियों व स्थानीय लोगों ने वन महोत्सव में प्रतिभाग किया। डांगी ने बताया कि एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने वनों के संरक्षण एवं महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर सभी लोगों ने पौधरोपण किया। वन महोत्सव में मदन सिंह बिष्ट, हरीश सिंह बिष्ट, रिहान अली, हरेन्द्र कुमार, गोविंद सिंह, नवल किशोर, बलबीर सिंह, दलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...