नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Dolly Khanna portfolio stocks: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने हाल ही में संपन्न मार्च तिमाही के दौरान मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries Ltd) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। कंपनी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास मार्च 2025 तिमाही तक प्रकाश इंडस्ट्रीज के 37,13,174 शेयर है, जो कि 2.07% हिस्सेदारी दिखाता है। इस बीच, दिसंबर 2024 तिमाही के अंत में उनके पास 22,95,178 शेयर या 1.28% हिस्सेदारी थी। यानी 1,417,996 नए शेयरों की खरीदारी की गई है।मुकुल महावीर अग्रवाल का भी दांव डॉली खन्ना के अलावा प्रकाश इंडस्ट्रीज भी मुकुल महावीर अग्रवाल के स्टॉक पोर्टफोलियो का हिस्सा है। 31 मार्च 2025 तक उनके पास कंपनी में 25,00,000 शेयर या 1.40% हिस्सेदारी थी, जो दिसंबर तिमाही के अंत तक भी उतनी...