नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- Dolly Khanna Portfolio Stock: मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर (Mangalore Chemicals and Fertilisers Ltd) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 194.90 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में अपना निवेश 31 दिसंबर 2024 तक के 1.75% से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तक 2.18% कर दिया है। बीएसई वेबसाइट पर उपलब्ध शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास अब स्मॉल-कैप कंपनी के 25,87,360 शेयर हैं, जो पहले 20,68,360 शेयर थे। यानी खन्ना ने 519,000 नए शेयर खरीदे हैं।क्या है डिटेल ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, खन्ना के पोर्टफोलियो की कुल संपत्ति मार्च 2025 तक 4.3% घटकर 372.60 करोड़ रुपये रह...